Good Morning Quotes in hindi, Good Morning Shayari Images और good morning Wishes किसी को प्रेरित करने की शक्ति और किसी को यह बताने का एक अनुकरणीय तरीका है कि आप वास्तव में उनकी देखभाल करते हैं। इस पोस्ट में, हम आपके साथ प्रेमिका, प्रेमी, पति, पत्नी,दोस्त और सहकर्मियों को भेजने के लिए सुप्रभात सुविचार हिंदी में, मजेदार और रोमांटिक गुड मॉर्निंग संदेश, सुबह की शुभकामनाएं और संदेश साझा करने जा रहे हैं।
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good morning
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।
लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया
खुशियों से भरा रहे दामन आपका
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
सुबह की मधम सुनहरी रोशनी
परिन्दों के सुरीली गीत और सूखे पतों की सरसाहट
फूलों की धीमी खुशबू , कलियों की हसीं मुस्कराहट
आपका दीदार और यह खूबसूरत सुबह का आगाज़
ये कितनी खूबसूरत सुबह है,
इसे यादों से सजाने का जी चाहता है,
इस सुबह की खूबसूरती के साथ,
नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है,
और उन नए नय दोस्तों के साथ,
खुशियां मनाने का जी चाहता है।
हम हमेशा रहेंगे तुम्हारे दिल में एक याद बनकर,
तुम्हारे होंठों पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें तुम अपने से जुड़ा ना समझ लेना,
हम हमेशा चलेंगे तुम्हारे साथ आसमान बनकर !!
गुड मॉर्निंग !!
Also Read:
- मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari in Hindi
- तारीफ शायरी हिन्दी – Khubsurti ki tareef shayari in hindi
भगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला आपकी शान बन कर आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ !!!
खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
गुड मॉर्निंग
ये टिप टिप पानी की बूंदे जैसे कुछ कह रही हैं,
सुहानी सी सुबह जैसे जादू जगा रही हैं,
ये खिलते फूल जैसे चमन महका रही है,
और हमारे होठो पे आपके लिए गुड मॉर्निंग आ रही है।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है
🌺 “भरोसा जितना कीमती होता है…!
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
फूल कितना भी सुन्दर हो 🌷
🌸 तारीफ खुशबू से होती है
इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र उसके गुणों से होता है”..😄
GOOD MORNING
किसी ने हम से पुछा
इतने छोटे से दिल मे? इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….
हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती है….
डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं
कब तक इंतज़ार कराओगी हमें
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है
मुश्किलें दिलों के इरादे आजमाती हैं,
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हारना गिर कर मेरे दोस्त
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं |
गुड मॉर्निंग
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!!
सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला;
न लोगों की प्रवाह न दुनिया का झमेला;
पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला;
मुबारक हो मामू ये खूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात।
जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं होती;
चाँद के बिना रात नहीं होती;
बादल के बिना बरसात नहीं होती;
वैसे ही आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात!
ए हवा तू उधर तो जाती होगी;
उनको हमारा हाल तो बताती होगी;
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को;
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी।
सुप्रभात!
सारा जहा उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है।
लेकीन ईश्वर तो उसीका है जो”सर” झुकाना जानता है!
आपका दिन सुभ एवं मंगलमय हो
🌹 Good Morning 🌹
लफ़्ज आईने हैं, मत इन्हें उछाल के चलो
अदब की राह मिली है तो, देखभाल के चलो
मिली है जिंदगी तुम्हे, इसी ही मकसद से
सम्भालों खुद को भी और औरों को भी संभाल के चलो
“सुप्रभात”
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान की भावना हो |
“Good Morning”
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है
ढेर सारा प्यार।
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
फूलों की शुरुआत काली से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है
सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक
पहले SMS तो कर लूँ उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है
दिल अरमानो से Houseful है
पूरे होंगे या नहीं Doughtful है
इस दुनिया मे हर चीज़ Wonderful है
पर ज़िंदगी आप जैसे दोस्त से ही Colorful है
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की सुबह कहना,
जब वो देखे तुजे बाहर आकर,
तो उनको मेरा गुड मोर्निंग कहना|
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना…
Shubh Prabhat !
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो…
GOOD MORNING !
गरम चाय आपके बेड पे है,
सूरज की किरण आपके हेड पे है,
न्यूजपेपर आपके गेट पे है,
उठ तो जाइए, कोई आपकी एक मुस्कराहट की वेट में है..!!
Good Morning ! सुप्रभात !
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे,
आज टूट गया, सब बच-बच कर जाते हैं,
समय के साथ बदल जाता है, देखने
और इस्तेमाल का नजरिया।
“Good Morning”
जो इन्सान धीरज रख सकता है…
वह अपनी इच्छानुसार, सब कुछ पा सकता है…
“जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है….
वहां पर नसीब को भी झुकना पड़ता है
“सुप्रभात”
बुझने लगी हो आँखें तेरी, चाहे थमने लगे रफ़्तार;
उखड़ने लगी हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार;
दोष विधाता को ना देना, बस मन में रखना तुम अपने आस;
विजयी बनता है वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास;
“Good morning”
अगर मैं सोचूं कि मुझे किसी की भी ज़रूरत नहीं..
तो ये मेरा ‘अहम’ है।।
और अगर मैं सोचूं कि सबको मेरी ज़रूरत है..
तो ये मेरा ‘वहम’ है।।
दोस्त, किताब, रास्ता, और सोच!
ये चारों जो जीवन में सही मिलें तो,
ज़िंदगी “निख़र”…. जाती है
वर्ना “बिख़र” ज़ाती है
शुभ प्रभात
जिंदगी जीना आसान नहीं होता…
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता…
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट…पत्थर भी भगवान नहीं होता!!
सुप्रभात
जिंदगी में अपनेपन और एहसासों का बड़ा काम होता है…
दूसरों के गमो को जो अपनाता है वही इंसान होता है…
न जाने कब कोई अँधेरे मे चिराग बनकर राह दिखा दे..
क्योंकि मुसीबत मैं जो साथ होता है वही भगवान होता है..!!
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है…
सुप्रभात!!
भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं! सुप्रभात
लड़ने से कोई वीर नहीं होता..
मान लेने से कोई पीर नहीं होता..
ये तो चौरासी लाख जन्मो का पुण्य है..
वरना ऐसे ही हिंदु धर्म मे जन्म नहीं होता..
🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात !!
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ…
इंसान बहुत कमाल का है…
पसन्द करे तो, बुराई नही देखता…
नफरत करे तो, अच्छाई नही देखता!
🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात !!