Happy marriage anniversary bhaiya bhabhi wishes

भैया भाभी के साथ रिश्ता कुछ अनूठा होता है जिसे शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता। साथ ही सबसे ज्यादा मज़े भी हम उन्ही की शादी में कर पाते है। तो आज उन्ही ख़ूबसूरत 😻 पलो को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये है Happy marriage anniversary bhaiya bhabhi Wishes, Quotes, Cards, Images, GIF and Shayari . यदि आपके भैया भाभी की शादी की सालगिराह नज़दीक  ही है तो आप यें शुभकामनाएँ  देकर उनके चेहरे पर अनूठी मुस्कान ला सकते हैं।

Happy anniversary bhaiya bhabhi

देखो समां है आज गुलाबी ,
खुशियों के ताले की आप हो चाबी ,
सालगिराह मुबारक हो भैया भाभी।

फूल और खुशबू की तरह बने रहें ,
प्रेम से आप दोनों सजे रहें ,
खुशियों की नदियाँ यूँ बहती रहे ,
सालगिराह मुबारक हम आपसे कहे।

कितना प्यारा है ये दिन,
खुशियों  से जीवन रंगीन ,
दुःख  ले जाये सभी ये छीन ,
मुबारक हो आपको सालगिराह का दिन।

Also Read:- शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

प्यार आपका हर दिन बढ़े ,
नित दिन नए पड़ाव पड़े ,
खुशियों की सीढ़िया चढ़े ,
प्रेम आपका इतिहास गढ़े।

सालगिराह की शुभकामनाएं !

सुन्दर बेला आयी है ,
बीते दिनों की याद लायी है ,
पल ये बड़े सुखदाई है ,
सालगिराह की बधाई है।

Happy anniversary wishes bhaiya bhabhi

पंछी कहता है ये बात ,
आप रहे हमेशा साथ ,
साथ ये न कोई पाए बाट ,
मुबारक  हो आपको विवाह वर्षगांठ।

हर दिन को हसकर बिताएं ,
प्यार खूब एक दूजे पर लुटाएं ,
देती है घनघोर घटाएं ,
सालगिराह की शुभकामनाएं।

एक दूजे के जीवनसाथी ,
साथ है जैसे दिया बाती ,
प्रेम गीत हवाएं है गाती ,
सालगिराह मुबारक कहती जाती।

देख के  भैया भाभी ऒर ,
मन है आज  भाव विभोर ,
सजते जैसे चाँद चकोर ,
सालगिराह मुबारक मचाओ शोर।

एक दूजे के हो आप अज़ीज़ ,
लाये हो खुशियां इस देहलीज़ ,
प्यार बढ़ता रहे आपका हरग़िज़ ,
सालगिराह मुबारक कहे नाचीज़।

Happy anniversary bhaiya and bhabhi quotes

विवाह वर्षगांठ पर दुआ है  हमारी ,
गगन में तारे जितने उतनी उम्र हो तुम्हारी।

विवाह वर्षगॉठ की अनेकों  शुभकामनाएं !

एक दूजे का रखे खयाल , आप से  जीवन है खुशहाल।
दिन ये मनाये हम हर साल , जोड़ी आपकी है बेमिसाल।

विवाह वर्षगॉठ की अनेकों  शुभकामनाएं !

प्यार के दो मीठे बोल , भैया भाभी है अनमोल।
खुशियों  के दरवाज़े खोल , वर्षगाँठ पे बाजे  ढोल।

विवाह वर्षगॉठ की अनेकों  शुभकामनाएं !

खट्टी मीठी बातें  सारी , बड़ी सुहानी जोड़ी तुम्हारी।
लाखो में एक है भैया तो , करोडो में एक  है भाभी प्यारी।

विवाह वर्षगॉठ की अनेकों  शुभकामनाएं !

शादी है  विश्वास की दौलत , एक पल की भी न इसमें मोहलत।
रब दे आपको खूब शोहरत , वर्षगांठ का शुभ है महूरत।

विवाह वर्षगॉठ की अनेकों  शुभकामनाएं !

Happy anniversary bhaiya bhabhi whatsapp status

थामे एक दूसरे का हाथ, बना रहे आप दोनों का साथ,
मुबारक हो आप दोनों को  विवाह की ये वर्षगाँठ !!

हरी हरी बगियाँ में चले हैं  पुरवईयां,
आपकी जोड़ी सजे जैसे दिया और सलाईयां !!
सालगिराह की शुभकामनाएं !

महकता रहे युहीं घर और आँगन,
आप दोनों की जोड़ी है प्यारी और पावन,
मुबारक हो आपको सालगिरह ये  सुहावन।

प्रेम की नदियाँ में भवर हज़ार, सजती है जोड़ी  जैसे  फूलों की कतार,
दुआ है हमारी यही हर बार, खुशियां मिले आप दोनों को अपार ।
Happy Anniversary !

वो फीकी चाय तुम्हारी मीठी बातों के साथ, मुबारक हो तुम्हें विवाह की वर्षगॉठ !!

हमे आशा है हमारी प्रस्तुत की गयी शुभकामनाओं के द्वारा आप अपने प्रिय जनो को शब्दों का यह प्यारा तथा अनमोल तोहफा देकर उनका मन प्रफुल्लित करेंगे। Ager aapko hmare dwara likhi gyi ye happy anniversary wishes bhaiya bhabhi pasand aayi to comment krke jrur btana … Thank You.

Leave a Comment

close