Happy New Year 2023 wishes in Hindi for friends and family

Happy New Year 2023 wishes in hindi :- नए साल का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नए साल के जश्न के मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने परिवार को Whatsapp, Facebook के जरिए नए साल की एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई देकर हम सभी New Year का स्वागत करने के लिए तैयार है लेकिन new year wishes in hindi के बिना तैयारी कैसे पूरी हो सकती है. इसलिए नए साल से पहले हम आपको बता रहे हैं कुछ हिंदी wishes, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर अपनी भावना व्यक्त कर सकतें हैं।

Happy new year wishes in hindi
Happy new year shayari in hindi
Happy new year wishes for friends and family in hindi

कोरोना वायरस ने नये साल के जश्न को फीका कर दिया है। कोरोना महामारी की वजह से आप जिन लोगों से मिल नहीं पा रहे उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं और उनको आने वाली साल की शुभकामनाएं दे।

happy new year wishes in hindi

हमने आपके लिये बहेतरीन Happy New Year 2023 Wishes in hindi लिखे है जो की आपको काफी पसंद आयेंगे। यह हिन्दी में हेप्पी न्यू ईयर शायरी अपने संबंधियों एवं मित्रों को शेयर करने में काफी मज़ा आएगा। तो चलिये देखते है कुछ न्यू ईयर शुभकामना संदेश इन हिन्दी।

Happy new year 2023 wishes in hindi

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योंकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

happy new year gif

Also Read: Pyar kaise karte hain

दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है !
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy new year shayari in hindi

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा.
HAPPY NEW YEAR BABY

नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।

मछली को English में कहते हैं Fish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे हैं दिल से Wish…
Happy New Year 2023

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए।

दिनो-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार 👨‍👨‍👧‍👦 में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार ढंकी बोछार,
ऐसा हो आपका🥳 न्यू ईयर का त्यौहार!
Wish You A Happy New Year 2023 Dear

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy new year wishes for friends and family in hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना मुलाकात हो,
प्यारी हर याद हो,
स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,
नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…

आपकी आंखों में सजे हैं
जो भी सपने और दिल में छुपी है
जो भी अभिलाषाएं है
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.
हैप्पी न्यू ईयर

ना कार्ड💌 भेज रहा हूँ
ना कोई फूल💐 भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल ❤️ से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं
Happy New Year 2023 Dear

गणेश हरै सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठे दोनों हाथ…
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमै.
तरक्की हो दिन रात…
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ है मेरी आज
आपको आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

नमस्कार मैं राहुल , ये happy new year wishes in hindi आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना धन्यवाद।

Leave a Comment

close