मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi

सायरी मोटिवेशन शायरी motivational shayari in hindi :- इस दुनिया में हर व्यक्ति को कुछ बड़ा करने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है। जब भी किसी को कोई चोट लगती है तो वह खुद पर विश्वास करने में असमर्थ होता है। तो, हम कैसे प्रेरित होते हैं? हो सकता है कि यह सवाल आपके मन में आया हो। ठीक है, अन्य की सफलता हमें प्रेरित करती है और हमें अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जागने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।

इन्टरनेट पर ऐसे motivational shayari in hindi का बहुत बड़ा संग्रह है लेकिन सभी की अलग पसंद है। तो, हमने इस लेख को हिंदी में कुछ सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशनल शायरी आपके साथ साझा करने का निर्णय लिया है।

Motivational Shayari For Students On Life For Success 2 Lines

Motivational shayari in Hindi

किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने आप को Motivate करना चाहते हैं तो यह सायरी मोटिवेशन आपको प्रेरित करने और आपको प्रेरणा देने का सबसे अच्छा माध्यम मोटिवेशनल शायरी हो सकती है।

  1. जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
    हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
  2. बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
    मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
    टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
    तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
  3. आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
    देखता ये जहां सारा है,
    फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
    आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
  4. बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
    बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
    जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
    तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
  5. ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
    कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
    लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
    ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
  6. हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे…
    तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
    बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको…
    काफिला खुद बन जायेगा।
  7. दुनिया का हर शौक… पाला नहीं जाता,
    कांच के खिलौनों को… उछाला नहीं जाता,
    मेहनत करने से हो जाती है… मुश्किले आसान,
    क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता…!!!
  8. जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
    जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
    ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
    बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
  9. साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते,
    वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते…
    लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
    टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते…!!
  10. बुझी शमां भी जल सकती है,
    तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
    होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
    तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

Motivational shayari on life

यदि आप मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे हैं तो आप यहां मोटिवेशनल शायरी या motivational shayari in hindi पढ़ सकते हैं और अपने को आत्म प्रेरित कर सकते हैं। आप इन सर्वोत्तम लाइनों के माध्यम से प्रेरित होंगे, और उम्मीद है, आप अपने काम में उत्साह के साथ सक्रिय होंगे।

  1. मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,
    जिसने जिन्दगी दी… उसने तो कुछ सोचा होगा! 
  2. हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
    धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।
  3. हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है !!
  4. संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
    वो ही इस संसार को बदलता हैं,
    जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
    सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
  5. बुझी शमा भी जल सकती है,
    तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
    हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
    तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
  6. सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…
    कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…
    अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…
    ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
  7. बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की,
    तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो,
    की बुरी बातें भूल जाएँ और,
    उनकी अच्छी बातें तलाश करें।
  8. सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
    जो मन में हो वह ख्वाब न तोड़ना,
    हर कदम पर मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
    बस सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना!

ये भी पढ़े:

Motivational shayari for students

ये Motivational Shayari in Hindi आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक प्ररेणा देगी। हिंदी की ये शायरी आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करेगी और आपको बेहतर इंसान बनाएगी। प्रत्येक दिन को ऐसे जिएं, जैसे कभी कोई गम था ही नहीं, और प्रत्येक क्षण का उपयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करे।

  1. मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
    हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
    जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
    उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
    तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
    तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
  2. रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
    जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
    ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
    लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
  3. ​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
    नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
    बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
    बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
  4. इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
    सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
    लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
    और मैं सबसे आगे निकल गया।
  5. जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
    थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
    सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
    नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
  6. होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
    जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
    एक ही पाये पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
    धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये…!!
  7. जिंदगी में जो हम चाहते हैं,
    वो आसानी से नहीं मिलता,
    लेकिन जिंदगी का सच यह है कि,
    हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता…!
  8. सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
    जो भी मन में हो वो सपना न तोडना,
    कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
    बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोडना!! 
  9. मंजिल उन्ही को मिलती है,
    जिनके सपनो में जान होती है!!
    पंख से कुछ नहीं होता,
    हौसलों से उड़ान होती है!!
  10. रिश्ते पंछियों के समान होते है,
    जोर से पकडो तो मर सकते है,
    धीरे से पकडो तो उड सकते है,
    लेकिन प्यार से पकड कर रखो,
    तो जिंदगी भर साथ में रहते है।

2 line motivational shayari in hindi font

अगर आप अपने आप को Motivate करना चाहते हैं या आप अपने दोस्तों, प्रेमी, पति, परिवार के सदस्य या किसी को भी Inspire करना चाहते हैं तो यह सायरी मोटिवेशन उन्हें प्रेरित करने और उन्हें प्रेरणा देने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकती है। ये सायरी मोटिवेशन आपको अधिक रुचि और जुनून के साथ आपको अपने लक्ष्य की ओर ले जाएगी।

  1. हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे,
    हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
  2. जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
    वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है।
  3. कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन,
    फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
  4. वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं,
    हम लड़ेंगे… हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
  5. यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
    हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
  6. मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
    गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
  7. भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि
    भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!
  8. ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
    आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।
  9. उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
    झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
  10. होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
    जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
  11. तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
    किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।।
  12. सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
    किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
  13. रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा।
    तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा।।
  14. आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
    कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
  15. मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
    मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
  16. मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,
    जिसने जिन्दगी दी… उसने तो कुछ सोचा होगा!
  17. यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,
    लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।
  18. मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
    कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
  19. हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
    धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।
  20. आंखों में मंजिलें थी गिरे और संभलते रहे,
    आंधियों में क्या दम था चिराग हवा में भी चलते रहे…
  21. चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है,
    जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।
  22. ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें,
    जो हो खुद पर यक़ीं… तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
  23. रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
    बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

Motivational shayari for success

आप इन सर्वोत्तम मोटिवेशनल शायरी के माध्यम से प्रेरित होंगे, और उम्मीद है, आप अपने काम में उत्साह के साथ सक्रिय होंगे। ये सायरी मोटिवेशन आपको अधिक रुचि और जुनून के साथ आपको अपने लक्ष्य की ओर ले जाएगी। यदि आप अपने दोस्तों, प्रेमी, पति, परिवार के सदस्य या किसी को भी मोटिवेट करना चाहते हैं तो यह बहुत आवश्यक प्ररेणा देगी।

  1. जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
    सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
    किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
    लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
  2. बहुत से रिश्ते खत्म होने एक,
    वजह यह भी होती है की,
    एक सही बोल नहीं पाता,
    और दूसरा सही समझ नहीं पाता।
  3. ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
    कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
    लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
    ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
  4. साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
    तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
    कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
    उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
  5. तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले,
    एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले,
    वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था,
    एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले।
  6. सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने,
    सवार को कभी गिरने नहीं देती,
    न किसी के क़दमों में, 
    न किसी की नज़रों में।
  7. जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ,
    जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
    हासिल उन्हे होती है सफलता,
    जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
  8. आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
    मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की,
    हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हॅू अभी गिरा नही हॅू!
    अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हॅू!

Motivation और Inspiration किसी इंसान के खुद पर निर्भर करता है। हालांकि ये हिंदी मोटिवेशनल शायरी आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक प्ररेणा देगी। हिंदी की ये सायरी मोटिवेशन आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करेगी और आपको बेहतर इंसान बनाएगी। प्रत्येक दिन को ऐसे जिएं, जैसे कभी कोई गम था ही नहीं, और प्रत्येक क्षण का उपयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करे, तो आइए इन सायरी मोटिवेशन को अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ साझा करके उनको प्रेरित करे।

2 thoughts on “मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi”

Leave a Comment

close