सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,लेकिन धूल हो ही जाती है।और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,भूल हो ही जाती है।
Two line Life shayari in hindi
किसी से भीख मांग लेना, पर इंसान से मुहब्बत नहीं II
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं
ए ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफमिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती
ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।
आईना देख के समझने की कोशिश कर रहा हूँ, आज मैं अपने आप को जानने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी यूँ कांच की तरह तोड़ कर तबाह कर ली, आज टूटे हुए टुकड़ो को समटने की कोशिश कर रहा हूँ।
ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है, जो संभल जाता है वो चमक जाता है।
सैलाब उनकी आँखों से निकला, और सब्र का बाँध मेरा टूट गया।
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है!