क्वालिटी टाइम बिताएं

1

जब आप साथ हों, तो उस व्यक्ति को अपना पूरा, अविभाजित प्यार दें. आप और आपके प्रिय व्यक्ति के बीच आने वाले किसी भी व्याकुलता को खत्म करने का प्रयास करें

दिल खोल कर अपनी बात कहें

2

समय समय पर अपनी साथी से अपने प्यार का इजहार करना जरुरी होता है, इसमें आप चाहे तो I love you शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।

प्यार में ईर्ष्या ना लायें

3

प्यार करने के लिए जरुरी है की ईर्ष्या के बिना अपने प्यार की सफलता का जश्न मनाएं और उन्हें एहसास दिलाये की आप उनके सुख और दुःख दोनों में साथ खड़े हैं।

प्रेमी की हर बात सुनें

4

जब आप किसी निश्चित समय के लिए किसी के साथ होते हैं, तो ध्यान इधर उधर रखने के बजाये उनकी बातें सुननी चाहिए

पूरी आजादी दें

5

एक सच्चे रिश्ते में ये ख़ास बात होती है की आप अपने साथी को हर चीज के लिए पूरी आजादी दें. उनकी इच्छाओं अनुसार उन्हें काम करने दे और बात बात पर रोक-टोक ना करें

अपने आप से प्रेम करें

6

किसी को प्यार करने से सबसे पहले जरुरी है की आप खुद से प्यार करें. अपने आप को प्यार करने का अर्थ है अपने अच्छे गुणों को पहचानना.

7

“प्यार” एक छोटा शब्द है लेकिन इसके कई सारे अर्थ होते हैं. प्यार का अर्थ सभी के नजरों में अलग अलग होता है. एक माँ के लिए उसका प्यार उसके शिशु की ख़ुशी में होता है, एक वीर जवान के लिए उसका प्यार देश की रखवाली करने में होता है, एक युवक का प्यार उसके हमसफ़र की सुख दुःख में साथ देना होता है.